Champions Trophy के बीच आई Rishabh Pant से जुड़ी बुरी खबर! वाइस कैप्टन Shubman Gill ने किया है बड़ा खुलासा

Updated: Sun, Feb 23 2025 10:26 IST
Image Source: Google

Rishabh Pant News: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम इंडिया के वाइस कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ये खुलासा किया है कि ऋषभ पंत ने शनिवार, 22 जनवरी को ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो बीमार हैं।

दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला होने वाला है जिससे पहले टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत करने आए थे। यहां पर ही उन्होंने ऋषभ पंत की तबीयत ठीक ना होने की बात बताई। शुभमन ने कहा, 'ऋषभ को वायरल हो गया है जिस वजह से उन्होंने आज ट्रेनिंग सेशन मिस किया।'

गौरतलब है कि मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में ऋषभ पंत, टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बैटर केएल राहुल के अलावा एकमात्र विकेटकीपर ऑप्शन हैं। ऐसे में अगर वो बीच टूर्नामेंट में ज्यादा बीमार पड़ जाते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। ऐसे में फैंस तो यही उम्मीद करेंगे कि ऋषभ पंत की तबीयत ज्यादा ना बिगड़ी हो और वो जल्द ही स्वस्थ हो जाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस टूर्नामेंट की तो टीम इंडिया ने बांग्लादेश को अपने पहले मैच में 6 विकेट से रौंदकर शानदार आगाज़ किया है। वो ग्रुप ए में शामिल हैं जिसमें फिलहाल वो दूसरे पायदान पर हैं। टीम इंडिया के लिए अलावा इस ग्रुप में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम हैं। न्यूजीलैंड की टीम अपने एक मैच में एक जीत के साथ टॉप पर हैं। वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम तीसरे और चौथे पायदान पर है। ये भी जान लीजिए ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम शामिल हैं। यहां साउथ अफ्रीका फिलहाल टॉप पर मौजूद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें