VIDEO: शुभमन गिल ने जड़ा बेहतरीन छक्का, शॉट से दिलाई महान कपिल देव की याद

Updated: Thu, Nov 25 2021 12:41 IST
Image Source: Google

भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) न्यूजीलैंड के खिलाफ कानुपर टेस्ट के पहले दिन शानदार फॉर्म में दिखे। मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरूआत करने उतरे गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 93 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली। 

चोट के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए गिल ने इस मुकाबले से वापसी की। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में गिल को मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरना था। लेकिन केएल राहुल के चोट के कारण सीरीज से बाहर होने के बाद गिल को ओपनिंग का मौका मिला। 

गिल ने एजाज पटेल द्वारा डाले गए पारी के 17वें ओवर में अपना औप भारतीय पारी का पहला छक्का जड़ा।  

पटेल के ओवर की दूसरी गेंद पर गिल कदमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद की पिच तक गए और लॉन्ग ऑन के ऊपर से बड़ा छक्का जड़ा। इस दौरन कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने गिल के इस शॉट की तारीफ की। 

इस दौरान गिल के शॉट में पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव की झलक भी देखने को मिली। हालांकि अच्छी शुरूआत के बाद वह अपनी इस पारी को शतक में तबदील नहीं कर सके, तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें