'Viv Richards से करती थी प्यार, प्रेग्नेंसी के वक्त भी लोग करना चाहते थे शादी'

Updated: Fri, Apr 01 2022 16:06 IST
Viv Richards

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी Viv Richards ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता को लंबे समय तक डेट किया था। सर विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता ने शादी तो नहीं कि लेकिन इस रिलेशनशिप से उनकी एक बच्ची है जिसका नाम मसाबा है। नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा को अकेले ही पाला है बावजूद इसके मसाबा और विवियन रिचर्ड्स एक दूसरे के बेहद करीब हैं। 

नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में विवियन रिचर्ड्स संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर लिखा है। नीना गुप्ता ने लिखा कि जब वो विवियन रिचर्ड्स के बच्चे से प्रेग्नेंट हुईं तो कई लोगों से उनको शादी के ऑफर मिले थे लेकिन उन्होंने सिर्फ इस वजह से शादी के सभी प्रस्ताव को ठुकरा दिया क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान भी वो विवियन रिचर्ड्स से प्यार करती थीं और अटैच्ड फील करती थीं। 

नीना गुप्ता ने कहा था, 'मेरी विवियन से कम ही मुलाकात होती थी लेकिन, फिर भी मैं उनसे जुड़ा हुआ महसूस करती थी। हम कभी-कभी साथ में छुट्टियां मनाने जाते थे और मसाबा ने जो भी समय विव के साथ बिताया या मैंने उसके साथ बिताया वह बहुत अच्छा था। मैं उन यादों को हमेशा संजो कर रखूंगी।'

नीना गुप्ता 62 साल की हैं और उम्र के इस पड़ाव पर ही वो बॉलीवुड पर छाई हुई हैं। इस बीच नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर बोल्ड ड्रेस पहने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में नीना गुप्ता ने कहा, 'मुझे ये इसलिए पोस्ट करना है क्योंकि ऐसा लगता है कि जो लोग ऐसे सेक्सी टाइप कपड़े पहनते हैं जैसा मैने पहना है वो ऐसे ही होते हैं बेकार के।'

नीना गुप्ता ने आगे कहा, 'लेकिन, मैं बता दूं कि मैंने संस्कृत में एमफिल किया हुआ है। इसके अलावा भी मैंने बहुत कुछ किया हुआ है। तो सिर्फ कपड़े देखकर किसी को जज नहीं करना चाहिए। ट्रोलर्स यह समझ लो।' नीना गु्प्ता द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

इंस्टाग्राम पर ही इस वीडियो को अब तक 75 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी नीना गुप्ता के इस पोस्ट पर कमेंट किया है। अनुष्का शर्मा ने नीना गुप्ता के इस पोस्ट को लाइक करने के साथ ही हार्ट वाली इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट की है।

यह भी पढ़ें: लड़कियों के साथ होटल के कमरे में गए थे पकड़े शाहिद अफरीदी

बता दें कि विवियन रिचर्ड्स विश्व क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं। विवियन रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज के लिए 121 टेस्ट मैचों में 50.23 की औसत से 8540 रन बनाए हैं। वहीं 187 वनडे मैचों में विव रिचर्डस के नाम 47 की औसत से 6721 रन दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें