साईं किशोर की एक गलती से उबल पड़े सिराज, गिल को कराना पड़ा शांत; VIDEO

Updated: Sun, May 25 2025 18:59 IST
Image Source: X

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच  IPL 2025 के अहम मुकाबले में एक फील्डिंग मिसहैप के बाद सिराज का गुस्सा मैदान पर फूट पड़ा। साईं किशोर की गलती से तीन रन गए और सिराज ने अपना आपा खो दिया, जिसे देख कप्तान शुभमन गिल को खुद सिराज को शांत कराना पड़ा।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में  GT बनाम CSK के मैच में उस वक्त टेंशन बढ़ गई जब पांचवें ओवर में एक मामूली फील्डिंग गलती ने तीन रन दे दिए। उर्विल पटेल ने सिराज की गेंद को मिड-ऑफ की ओर पुश किया और एक रन के लिए दौड़ पड़े।

शुभमन गिल ने स्टंप्स पर डायरेक्ट हिट की कोशिश की लेकिन गेंद मिडविकेट की ओर बहक गई। वहां फील्डिंग कर रहे साईं किशोर ने स्लाइड करके गेंद रोकने की कोशिश की लेकिन पकड़ नहीं सके। इस मौके का फायदा उठाकर CSK ने तीन रन बटोर लिए।

इस पर सिराज का पारा चढ़ गया। उन्होंने गेंद विकेटकीपर की ओर फेंकी और गुस्से में साईं किशोर की ओर कुछ कह दिया। माहौल और बिगड़ता उससे पहले ही कप्तान शुभमन गिल ने दखल देकर मामला शांत कराया।

VIDEO:

IPL जैसे हाई प्रेशर टूर्नामेंट में छोटी-छोटी गलतियां भी बड़ा फर्क ला सकती हैं। हालांकि ये घटना सिर्फ एक पल का गुस्सा थी, सिराज और किशोर दोनों ही GT के लिए अहम खिलाड़ी हैं और टीम को प्लेऑफ में मजबूती से ले जाने के लिए जरूरी भी। 

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 5 विकेट पर 230 रन ठोक दिए। इस पारी में डेवाल्ड ब्रेविस ने भी 23 गेंदों पर 57 रन की विस्फोटक पारी खेली और आयुष ने महज 17 गेंदों में 34 रन ठोके। अब जब सीएसके प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, टीम अपने सीजन का अंत जीत के साथ करना चाहेगी, वहीं गुजरात की नजर टॉप पोजिशन पर बनी हुई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें