लक्ष्मण का ऐलान, इंग्लैंड के खिलाफ जीतने के लिए कोहली को इस रणनीति का करना होगा इस्तमाल
3 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में आज ओल्डट्रेफर्ड स्टेडियम में इंग्लैंड को हराकर जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। भारत के लिए यह दौरा काफी मुश्किल माना जा रहा है ऐसे में उसकी कोशिश पहले मैच में जीत हासिल कर दौरे की सकारात्मक शुरूआत करने की होगी।
टी-20 सीरीज से पहले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ किस रणनीति पर चलनी चाहिए उस बारे में बात की है।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर ज्यादा मुश्किल होगी। लक्ष्मण ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि फॉर्म में रहने वाले खिलाड़ियों को ही टीम में मौका दिया जाएगा ना कि सिर्फ नाम के बल पर प्लेइंग इलेवन में खेलाया जाए।
इसके साथ - साथ वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि टीम को छठे स्पेशलिस्ट गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। लक्ष्मण को भरोसा है कि भारत के गेंदबाज इस सीरीज में काफी अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले हैं।
इसके साथ - साथ लक्ष्मण ने कहा कि भारत के पास स्पिनर्स शानदार हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के लिए काफी मददगार साबित होंगे।