सोहैब मकसूद T20 World Cup से बाहर, 39 साल के खिलाड़ी को मिली पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जगह

Updated: Sat, Oct 09 2021 21:16 IST
Image Source: Twitter

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। 34 वर्षीय मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सोहैब मकसूद (Sohaib Maqsood) पीठ में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने प्रैस रिलीज कर इसकी जानकारी दी। मकसूद की जगह  39 साल के ऑलराउंडर शोएब मलिक को इस टूर्नामेंट के पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है। 

मकसूद 6 अक्टूबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में नेशनल टी-20 कप के मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। इस चोट से उभरने में उन्हें लंबा समय लग सकता है। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

मिडल ऑर्डर बल्लेबाज मकसूद ने शानराद प्रदर्शन के दम पर पांच साल के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी की थी। वह इंग्लैंड औऱ वेस्टइंडीज दौरे पर पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। इसके लावा उन्होंने इस सीजन मुल्तान सुल्तान को पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जिताने में अहम रोल निभाया था। पीएसएल की 12 पारियों मे उन्होंने पांच अर्धशतक बनाए थे और ज्यादातर रन चौको-छक्कों से बनाए थे।

मकसूद ने पाकिस्तान के लिए 26 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 13.65 की औसत औऱ 116.67 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए हैं। 

पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाहला दुबई में 24 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ खेलना है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें