सौरव गांगुली ने किया कॉपी-पेस्ट ब्लंडर, बरबाद कर दी रोहित शर्मा-रश्मिका मंदाना की मेहनत

Updated: Fri, Sep 02 2022 18:08 IST
Cricket Image for Sourav Ganguly Copy Paste Post Reveals The Secret Rohit Sharma Mega Blockbuster (Sourav Ganguly copy paste post)

इतिहास में शायद ऐसा पहली बार देखने को मिलने वाला था कि बॉलीवुड और बीसीसीआई ने 'मेगा ब्लॉकबस्टर' नामक प्रोजक्ट में एकसाथ काम किया है। दीपिका पादुकोण, रश्मिका मंदाना, कपिल शर्मा ने अपकमिंग प्रोजक्ट मेगा ब्लॉकबस्टर का पोस्टर शेयर किया। इनके पोस्टर के अलावा जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वह था क्रिकेटर्स रोहित शर्मा और सौरव गांगुली का भी अपनी फोटो के साथ सेम मेगा ब्लॉकबस्टर की फोटो को शेयर करना।

रोहित शर्मा और सौरव गांगुली इस नए प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित थे उन्होंने OHSEEM प्रजेंट वाले पोस्टर जिसपर उनकी फोटो थी लिखा, 'पेट में तितलियां उड़ रही हैं। एक तरह का डेब्यू। इसकी शूटिंग में मज़ा आया। नई मेगा ब्लॉकबस्टर जल्द ही रिलीज हो रही है!' यहां तक सब ठीक था फैंस को लग रहा था कि कोई मूवी आ रही है जिसमें सौरव गांगुली और रोहित शर्मा भी होंगे।

लेकिन, यहां पर दादा से गलती हो गई। सौरव गांगुली या फिर उनकी सोशल मीडिया टीम की तरफ से कॉपी-पेस्ट का ब्लंडर हो गया। जिसके बाद रोहित शर्मा, दीपिका पादुकोण, कपिल शर्मा, रश्मिका मंदाना सबकी मेहनत बरबाद हो गई। दरअसल, सौरव गांगुली ने गलती से इस राज का खुलासा कर दिया था।

सौरव गांगुली ने जब पोस्टर शेयर किया तो उस सीक्रेट मैसेज को भी पोस्ट कर दिया जो उन्हें ना करने के लिए कहा गया था। सौरव गांगुली के पोस्ट में लिखा था, 'कृपया सुनिश्चित करें कि 1 सितंबर की पोस्ट में MEESHO ब्रांडिंग या हैशटैग का कहीं उल्लेख नहीं किया गया हो।'

यह भी पढ़ें: मुरलीधरन का करियर खत्म करने की ऑस्ट्रेलिया की घिनौनी कोशिश, और उसे बचाने वाला 1 आदमी

गांगुली और रोहित और बाकी सभी को पोस्टर पर OHSEEM प्रजेंट लिखा था। गांगुली के ऐसा करने के बाद ये साफ हो गया कि ये OHSEEM का उल्टा यानी MEESHO ब्रांड है जिसका ये सभी सेलेब्स प्रमोशन कर रहे हैं। इन सबसे जुड़ी कोई फिल्म नहीं रिलीज होने वाली है। पोस्ट को डिलीट करने से पहले गांगुली के पहले वाले पोस्ट का स्क्रीनशॉट्स वायरल हो गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें