'तुम्हें धोनी कहां से मिला?', सौरव गांगुली ने परवेज मुशर्रफ को दिया था मजेदार जवाब
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf age) का दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है। 79 साल के परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी से जूझने के चलते निधन हुआ है। परवेज मुशर्रफ का क्रिकेट खासतौर से भारतीय क्रिकेट को काफी ज्यादा फॉलो करते थे। परवेज मुशर्रफ जब पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे उस वक्त ही टीम इंडिया में एम एस धोनी की एंट्री हुई थी और पाकिस्तान के खिलाफ धोनी एक से बढ़कर एक पारियां खेल रहे थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी के शुरुआती वर्षों के दौरान, उनकी हेयर स्टाइल भी काफी फेमस थी। परवेज मुशर्रफ धोनी के लंबे बालों के इतने दीवाने थे कि उन्होंने धोनी को बाल न कटवाने की सलाह तक दे दी थी। परवेज मुशर्रफ का कमेंट लाहौर में भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे वनडे मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान आया था जब धोनी ने 289 के स्कोर का पीछा करते हुए 46 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीता था।
मुशर्रफ के साथ एक बातचीत को याद करते हुए, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एक मजेदार घटना का जिक्र किया था। जहां मुशर्रफ ने उनसे पूछा था कि उन्हें धोनी कहां से मिला। सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मुझे अभी भी याद है कि परवेज मुशर्रफ ने मुझसे पूछा था कि आप धोनी को कहां से लाए? मैंने उनसे कहा कि वह वाघा बॉर्डर के पास वॉक कर रहा था और हमने उसे अंदर खींच लिया।'
यह भी पढ़ें: 79 साल की उम्र में परवेज मुशर्रफ का निधन, सचिन के थे दीवाने, धोनी से कहा था बाल मत कटवाना
बता दें कि एम एस धोनी ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ सौरव गांगुली की कप्तानी में ही अपना वनडे डेब्यू किया था। धोनी ने जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबी पारी खेलकर टीम के स्थायी सदस्य के रूप में खुदको स्थापित किया। साल 2007 में उन्हें भारत की टीम के कप्तान के रूप में चुना गया था। उसी वर्ष के दौरान, उन्होंने टी20 विश्व कप खिताब जीता था।