एक पारी में चटकाए पूरे 10 विकेट, साउथ अफ्रीका के इस गेंदबाज ने मचाया धमाल

Updated: Sun, Nov 21 2021 11:28 IST
South Africa allrounder Sean Whitehead picks up all 10 wickets in a first-class innings (Image Source: Twitter)

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर सीन व्हाइटहेड (Sean Whitehead) ने फर्स्ट क्लास मैच के दौरान एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर धमाल मचा दिया। चार दिवसीय फ्रेंचाइज सीरीज में साउथ वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए खेलते हुए ईस्टर्न स्ट्रॉम की टीम के खिलाफ उन्होंने यह कारनामा किया। 

व्हाइटहेड ने 12.1 ओवर में सिर्फ 36 रन देकर 10 विकेट चटकाए। जिसके चलके 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्टर्न स्ट्रॉम 65 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान उन्होंने दो बल्लेबाजों स्टम्प, तीन एलबीडबल्यू, चार कैच और एक को कॉट एंड बोल्ड आउट किया। 

बता दें कि यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज द्वारा किया गया दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले साल 1906 में बर्ट वॉग्लर (Bert Vogler) ने 26 रन देकर 10 विकेट हासिल किए थे। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इससे पहले साल 2007 में मारियो ओलिवियर ने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था।  

व्हाइटहेड ने पहली पारी में भी 64 रन देकर 5 विकेट हासिल किए औऱ बल्लेबाजों में 66 और 49 रन की पारी खेली। उनके इस ऑलराउंड खेल की बदौलत साउथ वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट की टीम ने 120 रनों से मुकाबला जीता। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

24 वर्षीय व्हाइटहेड बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज करते ही है दाएं हाथ से बल्लेबाजी। वह 2016 में बांग्लादेश में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम का हिस्सा था। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मुकाबलों में 6 विकेट हासिल किए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें