साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के विकेटकीपरों ने एक साथ बनाया रिकॉर्ड
वेओवल/नई दिल्ली 21 अक्टूबर (हि.स.) । साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के पहले वन डे मैच में दोनों टीमों के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक और ल्युक रोंची ने बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में रिकॉर्ड बनाया है।
वेओवल का पहला वनडे मैच दोनों टीमों के विकेटकीपरों के लिए यादगार रहा। जहां एक ओर पहले बल्लेबाजी करने ऊतरी कीवी टीम के रोंची (99) ने 11 चौके, 3 छक्के जमाकर 10वें विकेट के लिए ट्रेंट बोल्ट के साथ 74 रनों की साझेदारी की। जो उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी और ओवरऑल चौथी सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।
वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने विकेट के पीछे क्षेत्ररक्षण के दौरान 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। कॉक ने 5 बल्लेबाजों को कैच आउट कराने के अलावा एक बल्लेबाज को स्टम्प आउट भी किया। इसके साथ ही उन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों का शिकार करने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप