बीसीसीआई ने IPL 2013 में फीक्सिंग करने वाले अंकित चव्हाण का बैन किया खत्म,अब कर सकेंगे मैदान पर वापसी

Updated: Wed, Jun 16 2021 13:38 IST
Image Source: Twitter

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुंबई के पूर्व स्पिनर अंकित चव्हाण (Ankeet Chavan) पर लगा लाइफ बैन खत्म कर दिया है। इंडियन प्रीमिय लीग (आईपीएल) 2013 में स्पॉट फीक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद बोर्ड ने उन्हें बैन कर दिया था।

बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमंग अमीन ने मंगलवार (15 जून) को अंकित को जानकारी दी कि कोर्ट और बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिस के निर्देश के अनुसार उनके बैन को घटाकर सात साल कर दिया गया है और उनकी सजा पिछले सितंबर में ही खत्म हो चुकी ही। 

चव्हाण ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि उनके ऊपर से बहुत बड़ा बोझ हट गया है।   

चव्हाण ने कहा, “ मैं बता नहीं सकता कि मुझे कितनी राहत मिली है। मैं मैदान में वापसी का इंतजार नहीं कर सकता। मैं बीसीसीआई और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को मुझे की गई मदद के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। जैसे ही एक बार प्रतिबंध हट जाते हैं तो मैं मैदान पर जाउंगा और खेलूंगा। मुझे मुंबई की टीम में वापसी का मौका मिले या ना मिले, मैं खेलना जारी रखना चाहता हूं और मैं ऐसा ही करूंगा।”

राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे अंकित चव्हाण, अजीत चंदीला और एस.श्रीसंत पर आईपीएल 2013 में स्पॉट फीक्सिंग करने के लिए बीसीसीआई ने लाइफ बैन लगाया था। लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के कारण बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिस ने श्रीसंत के बैन को हटाकर सात साल कर दिया था। पिछले साल श्रीसंत का बैन हटने के बाद चव्हाण ने बीसीसीसीआई और एमसीए से उनके मामले में भी वही नियम लागू करने को कहा था जो श्रीसंत के मामले में हुआ। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें