VIDEO : SRH के ऑलराउंडर ने उड़ाए फैंस के होश, सिंगर बनकर गाए किशोर कुमार और आतिफ असलम के गाने

Updated: Tue, Jun 22 2021 10:12 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2020 में अपने लंबे-लंबे छक्कों से सुर्खियों में आए सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अब्दुल समद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में समद को बॉलीवुड के सदाबहार गीत गाते हुए देखा जा सकता है।

इस वीडियो को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। समद ने ये गीत हाल ही में वर्ल्‍ड म्‍यूजिक डे के मौके पर गाए थे।

समद की गायकी देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं और वो हैरान हैं कि मैदान पर गेंदबाज़ों के छक्के छु़ड़ाने वाला ये युवा बल्लेबाज़ इतना अच्छा सिंगर भी है। इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं।

समद पिछले कुछ सीज़न में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए दिखे थे लेकिन आईपीएल 2022 में मेगा ऑक्शन के चलते ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या समद दोबारा से हैदराबाद की टीम में जाते हैं या कोई और टीम इस आतिशी बल्लेबाज़ पर दांव लगाती है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें