IPL 2021: अलग अंदाज में की कप्तान विलियमसन ने जेसन रॉय की तारीफ, कहा 'एनर्जी का इंजेक्शन'

Updated: Tue, Sep 28 2021 15:35 IST
Image Source: Google

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पारी की सराहना की, जिसके दम पर हैदराबाद ने यहां खेले गए मुकाबले में राजस्थान को हराया।

जेसन ने हैदराबाद के लिए अपने डेब्यू मुकाबले में अर्धशतक जड़ 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

विलियम्सन ने मैच के बाद कहा, "जेसन एनर्जी के इंजेक्शन हैं। वह साइडलाइन थे लेकिन हमेशा खेलने के लिए तैयार रहे। उन्होंने वैसा ही किया जैसा वह कर सकते हैं और इसे देखना सुखद था। वह शानदार खिलाड़ी हैं और उनका योगदान अहम है।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

उन्होंने कहा, "अच्छा महसूस हो रहा है। हम कह सकते हैं कि प्रदर्शन में सुधार हुआ है। भूमिकाओं में स्पष्टता है। सही रास्ते पर चलना अच्छा है। हम इसे लगातार बनाए रखना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि युवा खिलाड़ी इस अवसर का फायदा उठाएं और क्रिकेट का आनंद लें। हम जानते हैं कि टूर्नामेंट की सभी टीमें अच्छी है। उम्मीद है कि हम चेहरे पर इसी हंसी के साथ खेलेंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें