ENG vs SL Test: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया स्क्वॉड का ऐलान, तीन मैचों के लिए टीम में चुने 18 खिलाड़ी

Updated: Wed, Aug 07 2024 17:18 IST
Sri Lanka Test Squad for England Tour Announced

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अगस्त के महीने में श्रीलंकन टीम इंग्लैंड का दौरा करने वाली है जहां वो 3 तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से होगी।

टेस्ट सीरीज में श्रीलंकाई टीम की अगुवाई कप्तान धनंजय डी सिल्वा करेंगे। वहीं टीम के उपकप्तान विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस होंगे। टेस्ट टीम में अनुभवी खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, दिनेश चांदीमल, और एंजेलो मैथ्यूज भी शामिल हैं। आपको बता दें कि धनंजय डी सिल्वा भारत के खिलाफ खेली गई टी20 और वनडे सीरीज में श्रीलंकन टीम का हिस्सा नहीं थे।

ये भी जान लीजिए कि इंग्लैंड ने भी टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने 14 सदस्य टीम की घोषणा की है जिसमें सलामी बल्लेबाज़ जै क्रॉली शामिल नहीं हैं। ये आक्रमक खिलाड़ी चोटिल है जिस वज़ह से उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। उनकी जगह टीम में डैन लॉरेंस को जगह मिली है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम

धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुश्का, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो, कसुन राजिथा, लाहिरु कुमारा, निसाला थरका, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वांडरसे, मिलन रथनायके।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें