Sri Lanka की टीम करेगी अफ्रीका में एंट्री, Zimbabwe दौरे का पूरा शेड्यूल आया सामने; डालें एक नजर

Updated: Thu, Jun 26 2025 20:12 IST
Image Source: Google

Zimbabwe Tour Of Sri Lanka: श्रीलंका की टीम अगस्त-सितंबर 2025 में ज़िम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी, जहां दोनों देशों के बीच कुल पांच मैच खेल जाएंगे। इस दौरे में दो वनडे और तीन टी20 मुकाबले शामिल हैं। सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होंगे। इस टी20 सीरीज़ को ज़िम्बाब्वे टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर की तैयारी के तौर पर ले रहा है।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (ZC) ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम अगस्त-सितंबर 2025 में ज़िम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस दौरे में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ कुल 5 मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज़ खेलेंगी, जिनमें 2 वनडे और 3 टी20 मैच शामिल हैं।

दौरे की शुरुआत शुक्रवार, 29 अगस्त को पहले वनडे से होगी, जबकि दूसरा वनडे रविवार, 31 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज़ का आगाज़ बुधवार, 3 सितंबर से होगा। दूसरा टी20 शनिवार, 6 सितंबर को और तीसरा व अंतिम टी20 मुकाबला रविवार, 7 सितंबर को खेला जाएगा। खास बात यह है कि सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होंगे।

ज़िम्बाब्वे की टीम इस सीरीज़ को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाइ करने की तैयारियों के रूप में देख रही है। इस सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन ज़िम्बाब्वे को आत्मविश्वास देगा। ZC के मैनेजिंग डायरेक्टर गिवेमोर माकोनी ने कहा, “हम श्रीलंका की मेज़बानी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हमारे दोनों देशों के बीच मुकाबले हमेशा रोमांचक होते हैं और यह सीरीज़ हमारी टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन से पहले एक अहम अवसर होगी।”

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि इस सीरीज़ से पहले ज़िम्बाब्वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगा। इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के साथ एक T20I ट्राई-सीरीज़ में भी हिस्सा लेगा, साथ ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच भी खेलेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें