चोट के जोखिम के बाद भी होबार्ट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियन टीम में आएगा यह दिग्गज
सिडनी, 10 नवंबर | आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क चोटिल होने के जोखिम के बाद भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। स्टार्क से संबंधित स्वास्थय जानकारी में बताया गया है कि अगर वह खेलते हैं तो उनके चोटिल होने की संभावना ज्यादा है। साहा ने छोड़ा बेन स्टोक्स का कैच तो कोहली ने साहा की ली क्लास, देखिए वीडियो
स्टार्क को लेकर आलोचन झेल रहे टीम के फीजियो डेविड बिकले, कंडीशनिंग कोच एरॉन केलेट और मुख्य कोच डैरेन लेहमन ने स्टार्क खेलने के पीछे का कारण भी बताया है। वेबसाइट के मुताबिक, बिकले ने स्टार्क के पैर में चोट लगने के बाद पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वापसी को शानदार बताया है। उन्होंने माना है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भी स्टार्क को खेलने के लिए मंजूरी दे दी है।
जो रूट को उमेश यादव ने इस तरह से किया आउट, अंपायर भी रह गए दंग: VIDEO
वहीं लैहमन ने कहा है कि स्टार्क को गंभीर चोट का खतरा है लेकिन इसके बाद भी वह होबार्ट में खेलेंगे। लैहमन ने कहा, "हम इस पर अंतिम फैसला तब लेंगे जब हम टीम का चयन करेंगे। हम इसके लिए सभी चीजों पर ध्यान देंगे। हम यह बात सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ कर सकें। हम हर बार हर मैच में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनना चाहते हैं।"