कंगारु कप्तान का एक और बड़ा रिकॉर्ड, गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़कर किया कमाल

Updated: Sat, Mar 25 2017 16:16 IST

25 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ नए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे कम पारियों में 7 टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।  VIDEO: टेस्ट करियर में पहला विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव हुए इमोशनल, खुलेआम रोने लगे

इस सीरीज में भारत के खिलाफ तीसरा शतक बनाते हुए स्मिथ ने महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। स्मिथ पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे। भारत के पहले चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने पहले ही टेस्ट मैच बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

उन्होंने 173 गेंदों में 111 रन की बेहतरीन पारी खेली। स्मिथ ने 19 पारियों में भारत के खिलाफ सात टेस्ट शतक बनाए हैं। उन्होंने गैरी सोबर्स को पीछे छोड़ा जिन्होंने यह कमाल 27 पारियों में किया था। गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। स्मिथ ने अब तक खेली गई 7 पारियों में 80.33 की औसत से 482 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक शामिल हैं।

भारत के खिलाफ सबसे कम पारियों में 7 टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी

एवर्टन वीक्स: 14 पारियां
स्टीव स्मिथ: 19 पारियां
गैरी सोबर्स: 27 पारियां
जैक कैलिस: 31 पारियां
विवियन रिचर्ड्स: 33 पारियां

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें