सिडनी, 18 अक्टूबर | आस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच के लिए सलामी बल्लेबाज कैमरून बैंक्रॉफ्ट का नाम सुझाया है। आस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है जिसका पहला मैच तीन नवंबर से खेला जाएगा।
झटका: धोनी का साथी क्रिकेटर दूसरे वनडे से बाहर
आस्ट्रेलिया को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले उसे श्रीलंका ने अपने घर में टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से मात दी थी।
BREAKING: अब स्कूल में पढ़ाई जाएगी विराट और अनुष्का की लव स्टोरी
आस्ट्रेलिया के क्रिकेट पंडितों के मुताबिक टीम में तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा 28 अक्टूबर को होनी है। उस्मान ख्वाजा को टीम में जगह मिल सकती है क्योंकि शॉन मार्श मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम से बाहर हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुताबिक वॉ ने एक कार्यक्रम में कहा कि सलामी बल्लेबाज के लिए बैंक्रॉफ्ट अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
इस मामले में विराट कोहली बनने वाले हैं सचिन तेंदुलकर से बड़े बल्लेबाज
उन्होंने कहा, "आप ख्वाजा को टीम में वापसी करते हुए देख सकते हैं। उन्होंने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं बैंक्रॉफ्ट भी इस क्रम के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं।" उन्होंने कहा, "बैंक्रॉफ्ट टीम में वो कमी पूरी कर सकते हैं जिसकी स्टीवन स्मिथ को जरूरत है और वह जरूरत है टीम में थोड़ी ऊर्जा की।"
BREAKING: चैंपियन ब्रावो भारत की इस मशहूर अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं
हालांकि मार्श के विकल्प के रूप में जोए बर्न्स को टीम में जगह बनाने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन वॉ ने सभी को हैरान करते हुए ख्वाजा और बर्न्स की जगह बैंक्रॉफ्ट का नाम सुझाया है।