सरफराज खान पर कांग्रेस प्रवक्ता की विवादास्पद टिप्पणी के बाद भाजपा का पलटवार
शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "क्या सरफराज खान को उसके उपनाम की वजह से टीम में जगह नहीं दी गई? सिर्फ पूछ रही हूं। इस मुद्दे पर गौतम गंभीर का स्टैंड होगा, ये भी हम जानते हैं।"
अपने पोस्ट के माध्यम से शमा ने कहीं न कहीं भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है।
शमा मोहम्मद के पोस्ट की भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आलोचना की है। पूनावाला ने एक्स पर लिखा, "यह महिला और उनकी पार्टी बीमार हैं। रोहित शर्मा को मोटा कहने के बाद, अब वह और उनकी पार्टी हमारी क्रिकेट टीम को भी सांप्रदायिक आधार पर बांटना चाहती हैं। देश का बंटवारा करके मन नहीं भरा क्या? उसी टीम में मोहम्मद सिराज और खलील अहमद खेलेंगे। भारत को सांप्रदायिक और जातिगत आधार पर बांटना बंद करो।"
शमा को इससे पहले मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मोटा खिलाड़ी और सबसे बेकार कप्तान कहने पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
शमा मोहम्मद के पोस्ट की भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आलोचना की है। पूनावाला ने एक्स पर लिखा, "यह महिला और उनकी पार्टी बीमार हैं। रोहित शर्मा को मोटा कहने के बाद, अब वह और उनकी पार्टी हमारी क्रिकेट टीम को भी सांप्रदायिक आधार पर बांटना चाहती हैं। देश का बंटवारा करके मन नहीं भरा क्या? उसी टीम में मोहम्मद सिराज और खलील अहमद खेलेंगे। भारत को सांप्रदायिक और जातिगत आधार पर बांटना बंद करो।"
Also Read: LIVE Cricket Score
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इंडिया ए टीम में सरफराज खान को जगह न दिए जाने की वजह इंजरी को बताया था।