सिलहट टाइटंस को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 के क्वालीफायर-2 में 12 रन से मात देकर राजशाही वॉरियर्स ने खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है, जहां 23 जनवरी को उसका सामना चट्टोग्राम रॉयल्स से होगा।
शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी राजशाही वॉरियर्स ने 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। इस टीम को साहिबजादा फरहान और तंजीद हसन ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 4.4 ओवरों में 41 रन जुटाए।
फरहान 21 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों के साथ 26 रन बनाकर आउट हुए। यहां से तंजीद ने केन विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 21 रन जोड़े। तंजीद 15 गेंदों में 4 छक्कों और 1 चौके के साथ 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
टीम ने 80 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से विलियमसन ने जेम्स नीशम के साथ छठे विकेट के लिए 50 गेंदों में 77 रन जुटाते हुए टीम को विशाल स्कोर की ओर ला दिया।
नीशम 26 गेंदों में 6 बाउंड्री के साथ 44 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विलियमसन ने 38 गेंदों में 2 छक्कों और 1 चौके के साथ 45 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी खेमे से सलमान इरशाद ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि नसूम अहमद और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट निकाले।
इसके जवाब में सिलहट टाइटंस निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। इस टीम के लिए सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन ने सर्वाधिक 48 रन बनाए, जबकि सैम बिलिंग्स ने 37 रन की पारी खेली।
नीशम 26 गेंदों में 6 बाउंड्री के साथ 44 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विलियमसन ने 38 गेंदों में 2 छक्कों और 1 चौके के साथ 45 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी खेमे से सलमान इरशाद ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि नसूम अहमद और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट निकाले।
Also Read: LIVE Cricket Score
विपक्षी खेमे से बिनुरा फर्नांडो ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।