आईपीएल 2026: एमएस धोनी खेलेंगे, सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया कंफर्म
आईएएनएस से बात करते हुए काशी विश्वनाथन ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए आईपीएल 2026 में एमएस धोनी के खेलने की संभावना है।
विश्वनाथन ने सीएसके और आरआर के बीच संजू सैमसन के ट्रेड से संबंधित खबरों को निराधार बताते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में ऐसी खबरें आती रहेंगी। फिलहाल इन खबरों का आधार नहीं है।
एमएस धोनी सीएसके का सबसे बड़ा चेहरा और टीम की लोकप्रियता और सफलता की बड़ी वजह भी हैं। धोनी आईपीएल के पहले सीजन (2008) से ही टीम से जुड़े हुए हैं। 2 साल के लिए जब टीम प्रतिबंधित हुई थी, उस वक्त वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट का हिस्सा थे।
विश्वनाथन ने सीएसके और आरआर के बीच संजू सैमसन के ट्रेड से संबंधित खबरों को निराधार बताते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में ऐसी खबरें आती रहेंगी। फिलहाल इन खबरों का आधार नहीं है।
Also Read: LIVE Cricket Score
एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके लीग में सफलता और लोकप्रियता के आधार पर शीर्ष पर रही है। धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम को 5 बार खिताब जिताया है। आखिरी बार सीएसके 2023 में उनकी कप्तानी में ही कप्तान बनी थी। बतौर बल्लेबाज भी धोनी टीम के लिए बेहद अहम रहे हैं, 248 मैचों में 4,865 रन बना चुके हैं। आईपीएल 2026 में धोनी फैंस चाहेंगे कि वह बतौर बल्लेबाज और कप्तान फिर टीम को शिखर पर ले जाएं।