'संजू की सेना' का विजयरथ रुका, क्या टूर्नामेंट में अब खत्म होगी राजस्थान की बादशाहत?

Updated: Thu, Apr 11 2024 11:34 IST
Image Source: IANS
Sawai Mansingh Stadium: आईपीएल में बुधवार को शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने 'संजू की सेना' का विजयरथ रोकते हुए राजस्थान रॉयल्स को उनके घर में आखिरी गेंद में मात दी। ये हार आरआर के लिए हज़म करना इसलिए भी मुश्किल है, क्योंकि टीम ने अंतिम क्षणों में जीती हुई बाजी गंवा दी।

गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में बारिश ने कई बार खलल डाला, लेकिन मैच के रोमांच में कोई कमी नहीं आई।

संजू सैमसन और रियान पराग की तूफानी पारी की बदौलत इस मुकाबले में आरआर ने 197 रनों का टारगेट सेट किया था। ऐसा लगा कि राजस्थान के लिए ये टोटल डिफेंड करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है।

हालांकि, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत शानदार हुई। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 64 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की, मगर मिडिल ऑर्डर के जल्द पवेलियन लौटने के कारण राजस्थान ने मैच में वापसी की।

तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और चहल ने बैक टू बैक विकेट लेकर गुजरात को बैकफुट पर धकेल दिया था। एक समय ऐसा आया कि गुजरात को मात्र 2 ओवर में 35 रन चाहिए थे। इस समय राहुल तेवतिया और राशिद खान क्रीज पर मौजूद थे, इसलिए मैच का नतीजा कुछ भी हो सकता था। अपने नाम और काम के मुताबिक दोनों बल्लेबाजों ने आरआर के घरेलू दर्शकों को अपनी तूफानी बल्लेबाजी से शांत कर दिया।

राहुल तेवतिया और राशिद खान ने राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली। राहुल ने 11 गेंदों पर 22 और राशिद ने 11 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

अब सवाल ये है कि क्या राजस्थान इस बार ट्रॉफी का प्रबल दावेदार है, या अब टूर्नामेंट में नंबर एक पर काबिज टीम फिर पुरानी गलती दोहरा रही है, क्योंकि गुजरात के खिलाफ आरआर ने जीती हुई बाजी गंवाई है।

स्टेडियम में मौजूद कुछ फैंस का ये भी मानना था कि टूर्नामेंट में टेबल टॉपर राजस्थान सिर्फ घर में शेर है।

आईएएनएस की टीम से बातचीत के दौरान मैच देखने आए दर्शकों में अपनी टीम को लेकर विश्वास जरूर था, लेकिन उनकी उम्मीद अपनी टीम को लेकर अब भी कम थी।

एक युवा फैन ने आईएएनएस से कहा, "इस बार आईपीएल ट्रॉफी राजस्थान आएगी, तो कुछ अन्य फैंस का मानना था कि राजस्थान को एक बार फिर आईपीएल चैंपियन बनने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी होगी क्योंकि अभी तक मैच होम ग्राउंड पर हुए हैं। जब टीम बाहर जाएगी तब उनकी असली परीक्षा होगी।"

इस हार-जीत के बीच चाहे स्टेडियम में मौजूद फैंस किसी भी टीम को सपोर्ट कर रहे हों, लेकिन हर कोई रियान पराग के प्रदर्शन से खुश था।

आईएएनएस के साथ बात करते हुए एक फैन ने कहा, "रियान पराग इस सीजन राजस्थान के लिए 'गेम चेंजर' हो सकते हैं और अगर टीम की नजर ट्रॉफी पर है तो रियान इस कड़ी के सबसे बड़े 'सूत्रधार' होंगे। इस हार के साथ राजस्थान अंक तालिका में 5 मैचों में 4 जीत और एक हार के साथ नंबर 1 पर काबिज है, जबकि गुजरात 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ छठे नंबर पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें