मेलबर्न में विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुई नोकझोंक
सत्र में बाद में रिप्ले सामने आने पर यह दिखा कि कोंस्टास दूसरे छोर की ओर जा रहे थे लेकिन पिच के बाहर से गेंद को हाथ में टॉस करते हुए आ रहे कोहली कोंस्टास से टकरा गए।
कोंस्टास ने चैनल सेवन को बाद में कहा, "मैं समझ नहीं पाया। मैं दस्ताने ठीक कर रहा था और तब कंधे टकरा गए। लेकिन यह क्रिकेट में होता रहता है।"
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कमेंट्री के दौरान कहा, "ज़रा देखिए विराट कैसे चल रहे हैं। विराट पिच की दाईं तरफ़ गए और इस टकराव की शुरुआत उन्हीं की ओर से हुई।"
चैनल सेवन से बात करते हुए साइमन टॉफ़ेल ने इस घटनाक्रम पर बात करते हुए इस घटना को आईसीसी के कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत अनुचित करार दिया।
टॉफ़ेल ने कहा, "डायरेक्टर द्वारा मुहैया कराए गए लॉन्ग शॉट से यह स्पष्ट होता है कि विराट कोहली अपनी लाइन बदलते हुए कोंस्टास की लाइन में आ रहे हैं।आईसीसी के कोड ऑफ़ कंडक्ट में एक प्रावधान है, जो अनुचित शारीरिक व्यवहार से संबंधित है। दिन के खेल की समाप्ति के बाद देखना होगा कि कोहली का यह व्यवहार इसके दायरे में आता है या नहीं। मुझे लगता है कि अंपायर और रेफ़री इस मामले को गंभीरता से ले रहे होंगे," ।
चैनल सेवन से बात करते हुए साइमन टॉफ़ेल ने इस घटनाक्रम पर बात करते हुए इस घटना को आईसीसी के कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत अनुचित करार दिया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
Article Source: IANS