CWC 2023: वॉर्नर औऱ मार्श ने ठोके तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया 368 रनों का लक्ष्य

Updated: Fri, Oct 20 2023 18:29 IST
Image Source: IANS

ODI World Cup: सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (163) के तूफानी शतक और उनकी मिशेल मार्श (121) के साथ 259 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में शुक्रवार को 50 ओवर में नौ विकेट पर 367 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया लेकिन वार्नर और मार्श ने 33.5 ओवर में 259 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण का धुंआ निकाल दिया। हालांकि पाकिस्तान ने डेथ ओवरों में शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 400 तक नहीं पहुंचने दिया।

मार्श ने 108 गेंदों पर 10 चौकों और नौ छक्कों की मदद से 121 रन ठोके जबकि वार्नर ने 124 गेंदों पर 163 रन में 14 चौके और नौ छक्के लगाए।

शाहीन शाह आफरीदी ने मार्श को 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया और फिर अगली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया। स्टीव स्मिथ सात रन बनाकर टीम के 284 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वार्नर 325 के स्कोर पर हारिस रउफ का शिकार बने। वार्नर का यह 21वां वनडे शतक था।

मार्कस स्टोइनिस 21 रन बनाकर शाहीन आफरीदी का तीसरा शिकार बने। पाकिस्तान ने डेथ ओवरों में अच्छी वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 400 तक पहुंचने से रोका। ओपनरों के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज तेज गति से रन बटोरने की कोशिश में अपने विकेट गंवाते चले गए।

Also Read: Live Score

शाहीन ने पारी के आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर दो विकेट लेकर अपने पांच विकेट पूरे किये। उन्होंने 54 रन पर पांच विकेट और हारिस रउफ ने 83 रन पर तीन विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें