न सिर्फ वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित-कोहली, बल्कि इसे जीतेंगे भी: कोच दिनेश लाड

Updated: Fri, Dec 26 2025 16:02 IST
Image Source: IANS
Vijay Hazare Trophy Match: विराट कोहली और रोहित शर्मा इस समय शानदार फॉर्म में हैं। भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद दोनों बल्लेबाजों ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड का मानना है कि ये दोनों खिलाड़ी न सिर्फ विश्व कप 2027 खेलेंगे, बल्कि इसे जीतेंगे भी।

दिनेश लाड ने आईएएनएस से कहा, "रोहित शर्मा और विराट कोहली, जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखकर शत प्रतिशत भरोसा है कि दोनों खिलाड़ी विश्व कप 2027 खेलेंगे और उनके हाथों में ट्रॉफी होगी। मैं इसकी शत प्रतिशत गारंटी देता हूं।"

रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। दोनों खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आते हैं।

रोहित शर्मा ने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहले वनडे मैच में 8 रन बनाने के बाद अगले दो मुकाबलों में 73 और 121* रन की पारी खेली थी।

इसके बाद रोहित ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध नवंबर-दिसबंर में खेली गई घरेलू वनडे सीरीज में 57, 14 और 75 रन बनाए। उनकी इन पारियों की बदौलत भारत ने तीन मुकाबलों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

38 वर्षीय रोहित शर्मा की यह शानदार फॉर्म विजय हजारे ट्रॉफी में भी नजर आई है, जहां उन्होंने 24 दिसंबर को मुंबई की ओर से खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ 94 गेंदों में 9 छक्कों और 18 चौकों के साथ 155 रन बनाकर मुंबई को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

दूसरी ओर, 37 वर्षीय विराट कोहली के प्रदर्शन को देखें, तो वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहले दो वनडे में खाता नहीं खोल सके थे, लेकिन अंतिम मुकाबले में उन्होंने 74 रन की नाबाद पारी खेली और रोहित शर्मा के साथ 168 रन की अटूट साझेदारी करते हुए भारत को 9 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

38 वर्षीय रोहित शर्मा की यह शानदार फॉर्म विजय हजारे ट्रॉफी में भी नजर आई है, जहां उन्होंने 24 दिसंबर को मुंबई की ओर से खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ 94 गेंदों में 9 छक्कों और 18 चौकों के साथ 155 रन बनाकर मुंबई को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Also Read: LIVE Cricket Score

घरेलू क्रिकेट में कोहली फॉर्म में नजर आए हैं। कोहली ने 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से आंध्रा के विरुद्ध 131 रन की पारी खेली। इसके बाद 26 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ 61 गेंदों में 77 रन बनाए।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें