महिला प्रीमियर लीग 2026: दिल्ली कैपिटल्स की सहायक कोच बनीं अनघा देशपांडे
आईएएनएस से बात करते हुए अनघा देशपांडे ने कहा, "यह मेरे लिए एक शानदार मौका है। मुझे बहुत सी चीजें सीखने को मिलेंगी जो भविष्य में मेरे काम आएंगी। मैंने उन्हें तीन साल तक ट्रॉफी जीतने की कोशिश करते देखा है। मुझे उम्मीद है कि मैं इस बार उन्हें ट्रॉफी जीतने में मदद कर पाऊंगी।"
जेमिमा रोड्रिग्स को अगले सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपना नया कप्तान बनाया है। इस पर अनघा ने कहा, "मैंने उन्हें मुंबई को लीड करते देखा है। उन्हें लीडर कहने के लिए किसी टैग की जरूरत नहीं है। वह कप्तान बनने की हकदार हैं।"
दिल्ली कैपिटल्स का कोच बनने से पूर्व वह उत्तराखंड की कोच रह चुकी हैं। बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा आयोजित किए गए कैंप के लिए जोनल और नेशनल लेवल पर अलग-अलग असाइनमेंट में भी काम कर चुकी हैं।
जेमिमा रोड्रिग्स को अगले सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपना नया कप्तान बनाया है। इस पर अनघा ने कहा, "मैंने उन्हें मुंबई को लीड करते देखा है। उन्हें लीडर कहने के लिए किसी टैग की जरूरत नहीं है। वह कप्तान बनने की हकदार हैं।"
Also Read: LIVE Cricket Score
आईएएनएस को मिली जानकारी के मुताबिक 1993 से 2005 के बीच भारत के लिए 8 टेस्ट और 65 वनडे खेल चुकीं अंजू जैन दिल्ली की बल्लेबाजी कोच बन सकती हैं। अंजू लीग के पहले दो सीजन में यूपी वॉरियर्स के सहायक कोच के तौर पर काम कर चुकी हैं। अंजू ने भारतीय टीम को भी कोचिंग दी है और महिला चयन समिति की अध्यक्ष भी रही हैं।