'लौट आओ स्टुअर्ट बिन्नी', एक था जो 6/4 लेकर मैच पलट देता था
बांग्लादेश को भारत ने 1 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया की ये हार इसलिए भी ज्यादा चुभती है क्योंकि रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक सभी दिग्गज खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे बावजूद इसके बांग्लादेश ने भारत को शिक्सत दे दी। भारत को मिली इस हार के बाद फैंस को पूर्व भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ड बिन्नी की याद आ गई है। कोई यूजर स्टुअर्ट बिन्नी को याद करके लिख रहा है- लौट आओ स्टुअर्ट बिन्नी अब मजाक नहीं रहा तो कोई लिख रहा है- केवल स्टुअर्ट बिन्नी ही टीम इंडिया को इस संकट से बचा सकता था।
अब सवाल ये है कि आखिर स्टुअर्ट बिन्नी ने ऐसा किया क्या था जिसके चलते फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। बात साल 2014 की है तब टीम इंडिया सुरेश रैना की कप्तानी में मीरपुर के शेर – ए बांग्ला स्टेडियम में ही वनडे मुकाबला खेल रही थी। बारिश के कारण इस मैच को 41-41 ओवर का कर दिया गया था।
भारतयी टीम पहले बैटिंग करते हुए 25.3 ओवर में 105 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की हार तय थी लेकिन, यहां पर आए स्टुअर्ट बिन्नी और उन्होंने हार के मुंह से जीत छीन ली। बांग्लादेश की टीम 17.4 ओवर में 58 रनों पर ऑलआउट हो गई। स्टुअर्ट बिन्नी ने 4 देकर 6 विकेट लिए जो एक रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल की परिभाषा- ' टीम को बचाएंगे भी हम और टीम को मारेंगे भी हम'
बता दें कि 38 साल के स्टुअर्ट बिन्नी ने भारत के लिए 6 टेस्ट 14 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेले। टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टुअर्ट बिन्नी को भले ही सफलता ना मिली हो लेकिन, बावजूद इसके बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर के मैदान पर उनके द्वारा की गई गेंदबाजी ने उन्हें अमर कर दिया।