INDIA vs ENGLAND: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड हुए चोटिल
30 जून,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 3 जुलाई से हो जाएगी। जिसमें तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसमें तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन औऱ स्टुअर्ट ब्रॉड ने अहम किरदार निभाया था।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
इस अहम टेस्ट सीरीज से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल हो गए हैं। नॉटिंघमशायर और वोरस्टरशायर के बीच हुए काउंटी मुकाबले के दौरान उनके टखने में चोट लग गई। जिसके चलते वह इस मैच में एक सत्र में ही गेंदबाजी कर सके।
32 साल के ब्रॉड ने 118 टेस्ट मैचों में 417 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 8 विकेट रहा है।