गावस्कर ने लगाई रोहित शर्मा को फटकार, बोले- 'स्कूप शॉट खेलने का कोई मतलब नहीं था'
CSK vs MI: आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा का खराब फॉर्म लगातार जारी है। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में वो ओपनिंग ना आकर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन इसके बावजूद उनकी किस्मत नहीं बदली और वो लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हो गए। मुंबई के पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ रोहित 3 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हुए थे और इस मैच में भी यही कहानी दिखी जब वो दीपक चाहर की गेंद पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हो गए।
इस मैच में रोहित शर्मा स्कूप शॉट खेलना चाहते थे लेकिन पारी की तीसरी ही गेंद पर उनको ये शॉट खेलना भारी पड़ गया और वो अपना विकेट गंवा बैठे। उनको इस तरह से आउट होता देख उनके आलोचक एक बार फिर से एक्टिवेट हो गए हैं और उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इसी कड़ी में महान सुनील गावस्कर ने भी उनकी जमकर क्लास लगाई है।
गावस्कर ने कहा है कि एक कप्तान को, वो भी जब वो खराब फॉर्म से गुजर रहा हो उसे ये स्कूप शॉट नहीं खेलना चाहिए था। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा, "मैं कहूंगा कि रोहित को शायद फिलहाल ब्रेक लेना चाहिए और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए खुद को फिट रखना चाहिए। वो पिछले कुछ मैचों के लिए फिर से वापस आ सकता है, लेकिन अभी उसे थोड़ा सा ब्रेक लेना चाहिए। ऐसा नहीं लगता कि वो खेल में है। मैं पूरी तरह से गलत हो सकता हूं, लेकिन उसने जो शॉट खेला वो कप्तान का शॉट नहीं था। एक कप्तान, ये जानकर पारी को संभालने की कोशिश करता है कि टीम मुश्किल में है और मुझे एक अच्छी पारी खेलनी है ताकि मेरी टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंच सके। पावर-प्ले में दो विकेट गिर गए थे और आप फॉर्म में नहीं हैं।"
Also Read: IPL T20 Points Table
आगे बोलते हुए गावस्कर ने कहा, "यदि आप फॉर्म में हैं, तो मैं अभी भी स्कूप शॉट को समझता हूं, लेकिन जब आप पिछले मैचों में दो डक बनाकर आ रहे हैं तो ये एक बड़ा शॉट होता है। आप अपना खाता खोलना चाहते हैं तो, पैरों में कुछ संचालन प्राप्त करें, तेज रन भागें या सिंगल को डबल में तब्दील करें और फिर बड़े शॉट के लिए जाएं। हो सकता है, वो व्यस्त हो और हो सकता है कि थोड़ा ब्रेक उसे अच्छा लगे। लेकिन ये उन्हें और मुंबई इंडियंस के टीम प्रबंधन को फैसला करना है।"