Sunil Narine के पास इतिहास रचने का मौका, MI के खिलाफ धमाल मचाकर तोड़ सकते हैं Dwayne Bravo का ये रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 12वां मैच सोमवार, 31 मार्च को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले में KKR के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण (Sunil Narine) ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
दरअसल, सुनील नारायण अगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 3 विकेट चटका लेते हैं तो वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। गौरतलब है कि ऐसा करते हुए वो भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ेंगे।
आपको बता दें कि आईपीएल में सुनील नारायण ने अब तक 178 मैचों में 181 विकेट चटकाए हैं। वहीं ड्वेन ब्रावो के नाम 161 आईपीएल मैचों में 183 विकेट दर्ज हैं। बात करें अगर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार की तो अश्विन के नाम 215 मैचों में 183 विकेट, वहीं भुवनेश्वर कुमार के नाम 182 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में अब सुनील नारायण के पास इन तीनों ही दिग्गजों को एक साथ पछाड़ने का मौका है।
ये भी पढ़ें: Moeen Ali ने चुनी अपनी ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन, KKR के सिर्फ एक खिलाड़ी को दी जगह
ये भी जान लीजिए कि आईपीएल हिस्ट्री के सबसे सफल गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल हैं जिन्होंने 161 मैचों में 205 विकेट दर्ज हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पीयूष चावला है जिनके नाम 192 मैचों में 192 विकेट दर्ज हैं।
IPL में सबसे ज्यादा विकेट
युजवेंद्र चहल - 161 मैचों में 205 विकेट
पीयूष चावला - 192 मैचों में 192 विकेट
ड्वेन ब्रावो - 161 मैचों में 183 विकेट
रविचंद्रन अश्विन - 215 मैचों में 183 विकेट
भुवनेश्वर कुमार - 177 मैचों में 182 विकेट
सुनील नारायण - 178 मैचों में 181 विकेट
ये भी पढ़ें: MI vs KKR Dream11 Prediction, IPL 2025: हार्दिक पांड्या या सुनील नारायण, किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team
टी20 फॉर्मेट के बेस्ट बॉलर में से एक हैं सुनील नारायण
कैरेबियन ऑलराउंडर सुनील नारायण टी20 फॉर्मेट में दुनिया के टॉप-3 गेंदबाज़ों में से एक हैं। उन्होंने 537 मैच खेलते हुए 575 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं, वो आईपीएल में केकेआर के लिए भी सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी हैं। यही वज़ह है उन्हें केकेआर ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। ये भी जान लीजिए कि दुनिया के बेस्ट टी20 बॉलर राशिद खान हैं जिन्होंने 464 मैच खेलते हुए 635 विकेट अपने नाम किए हैं।