6,4,4,6,6,4,6,0,4,6,1,6- सुनील नारायण ने 356.25 की स्ट्राइक रेट से ठोका T20 इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक,देखें VIDEO

Updated: Thu, Feb 17 2022 09:56 IST
6,4,4,6,6,4,6,0,4,6,1,6- सुनील नारायण ने 356.25 की स्ट्राइक रेट से ठोका T20 इतिहास का दूसरा सबसे तेज (Image Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सुनील नारायण (Sunil Narine) ने बुधवार (16 फरवरी) को संयुक्त रूप से टी-20 क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक (2nd-Fastest in T20 Cricket) जड़कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज करा दिया।  नारायण ने बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग 2022 (BPL 2022) के दूसरे क्‍वालीफायर में यह उपलब्धि हासिल की। मीरपुर के शेर ए बांग्‍ला स्‍टेडियम पर चट्टोग्राम चैलेंजर्स (Chattogram Challengers) के खिलाफ कोमिला विक्‍टोरियंस (Comilla Victorians) के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने यह कारनामा किया।

नारायण ने 13 गेंदों में अर्धशतक ठोका, जो बांग्लादेश प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है। उनकी इस पारी की बदौलत कोमिला विक्‍टोरियंस इस सीजन की फाइनल में पहुंच गई है।  

356.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के जड़े, जिससे क्‍टोरियंस ने 149 रनों का लक्ष्य सिर्फ 12.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। नारायण ओपनिंग करने उतरे और शुरूआत से ही उन्होंने एक के बाद चौके-छक्के जड़े। उन्होंने पारी की 13 गेंद में 0, 6, 4, 4, 6, 6, 4, 6, 0, 4, 6, 1, 6 जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 16 गेंदों में 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

नारायण के अलावा क्‍टोरियंस के लिए फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 30 रन और इमरुल कायेस ने 22 रनों की पारी खेली। 

टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक (FASTEST FIFTIES IN T20 CRICKET)

1. युवराज सिंह- 12 गेंद - 2007 में भारत बनाम इंग्लैंड

1. क्रिस गेल- 12 गेंदे- 2016 में मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स

1. हजरतुल्लाह ज़ज़ई- 12 गेंद - 2018 में काबुल ज्वानन बनाम बल्ख लीजेंड्स

2. मार्कस ट्रेस्कोथिक- 13 गेंद - 2010 में समरसेट बनाम हैम्पशायर

2. सुनील नारायण- 13 गेंद - 2022 में कोमिला विक्टोरियन बनाम चैटोग्राम चैलेंजर्स*

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले नारायण को रिटेन किया था। वह आईपीएल में भी अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें