राहुल त्रिपाठी ने विस्फोटक अंदाज में ठोका अर्धशतक, सनराइजर्स ने मुंबई को दिया 194 रनों का लक्ष्य

Updated: Tue, May 17 2022 21:35 IST
Image Source: Google

सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार (17 मई) को राहुल त्रिपाठी, प्रियम गर्ग और निकोलस पूरन की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 194 रनों का टारगेट सेट कर दिया है। मुंबई इंडियंस के लिए रमनदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए। रमनदीप ने तीन ओवर में 20 रन खर्चते हुए 3 विकेट हासिल किए।

इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद वानखेड़े के मैदान पर अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग की सलामी जोड़ी बल्लेबाज़ी करने उतरी। हालांकि सनराइजर्स की शुरुआती अच्छी नहीं रही और अभिषेक शर्मा पारी के तीसरे ओवर में ही 09 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। अभिषेक का विकेट डेनियल सैम्स ने हासिल किया था।

पहला विकेट गिरने के बाद राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज़ी करने आए और उन्होंने धुंआधार अंदाज में बल्लेबाज़ी करनी शुरू की। इसी बीच राहुल ने जसप्रीत बुमराह को भी निशाने पर लिया और उनके पहले ओवर में एक छक्का और दो करारे चौके जड़े। राहुल को विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी करता देख प्रियम गर्ग ने भी अपना बल्ला घुमाना शुरू किया और 26 गेंदों पर 42 रन ठोक दिये।

प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी के बीच दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि इसके बाद प्रियम गर्ग का विकेट 10वें ओवर में रमनदीप सिंह ने हासिल किया। युवा गर्ग के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी का साथ देने के लिए कैरेबियाई बल्लेबाज़ निकोलस पूरन मैदान पर उतरे और उन्होंने भी त्रिपाठी के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने शुरू की।

राहुल और निकोलस के बीच तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की पार्टनरशिप हुई। जिसके बाद निकोलस को रिले मैरेडिथ ने 38 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पूरन के आउट होने के बाद हैदराबाद की टीम ने दो विकेट एक ओवर में ही गंवा दिये जिसके दौरान सेट बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी(76) और एडेन मार्कराम(02) पवेलियन लौटे। दोनों ही खिलाड़ियों को विकेट 18वें ओवर में रमनदीप सिंह ने हासिल किया था।

तीन झटके लगातार लगने के बाद केन विलियमसन और वाशिंगटन सुंदर ने टीम के लिए बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश की, लेकिन वे मुंबई के गेंदबाज़ों के आगे सफल नहीं हो सके। विलियमसन ने 8 रन बनाए, वहीं सुंदर 9 रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि सनराइजर्स ने वानखेड़े के मैदान पर 193 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए हैं। मुंबई के लिए रमनदीप ने तीन विकेट हासिल किए, वहीं डेनियल सैम्स, रिले मैरेडिथ और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट चटकाया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें