एक पोस्ट को लेकर आपस में भिड़े रैना-अफरीदी, जानें क्या है पूरा माजरा

Updated: Thu, May 30 2024 21:45 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) आपस में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर आपस में भिड़ गए। अब इस चीज पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अफरीदी ने कहा है कि उन्होंने रैना से बात कि और भारतीय क्रिकेटर ने अपनी पोस्ट हटा ली। आपको बता दे कि रैना ने 2011 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मैच का जिक्र करते हुए पाक टीम और अफरीदी पर भी ताना मारा था। 

पत्रकार ने  रैना और अफरीदी की फोटो एक्स पर डालते हुए लिखा, "आईसीसी ने शाहिद अफरीदी को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ब्रांड एंबेसडर चुना है। हैलो सुरेश रैना?' जिसके बाद रैना ने जवाब दिया था कि, मैं आईसीसी का एंबेसडर नहीं हूं, लेकिन मेरे घर पर 2011 वर्ल्ड कप है। क्या तुम्हें मोहाली का मैच याद है? उम्मीद है कि यह तुम्हारे लिए कुछ शानदार यादें वापस लाएगा। रैना के इस जवाब के बाद अफरीदी ने उनसे पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा था। 

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया, "सुरेश रैना और मैंने मिलकर कई दफा क्रिकेट से जुड़े पल शेयर किए हैं और वह एक अच्छे इंसान हैं।  कभी कभी मजाक होते रहते थे। सोशल मीडिया पर मैंने उनका पोस्ट देखा और उनसे बात की। एक छोटे भाई की स्थिति की तरह समझा। उन्होंने ट्वीट डिलीट करने पर अपनी सहमति दे दी। ऐसी चीजें होती रहती हैं यह सब ठीक है। महान लोग अपनी गलतियों को सुधारते हैं और उन्हें सुधारते हैं।"

Also Read: Live Score

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर की लिस्ट में अफरीदी के अलावा युवराज सिंह, क्रिस गेल और उसेन बोल्ट भी है। आपको बता दे कि मेगा इवेंट में टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी और 29 जून को खेला जाएगा। भारत बनाम पाकिस्तान दो प्रबल विरोधी 9 जून को आइजनहावर पार्क स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेलेगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें