क्या साईं सुदर्शन से ऑरेंज कैप छीन पाएंगे सूर्यकुमार यादव? क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाने होंगे इतने रन

Updated: Sun, Jun 01 2025 15:25 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का क्वालीफायर-2 रविवार, 01 जून को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में MI के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने बैट से धमाल मचाकर आईपीएल 2025 का आरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 15 मैच में 5 अर्धशतक के दम पर 67.30 की औसत और 167.83 की स्ट्राइक रेट से 673 रन ठोके हैं।

साईं सुदर्शन से ऑरेंज कैप छीन सकते हैं SKY

मुंबई इंडियंस के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव अगर पंजाब के खिलाफ क्वालीफायर-2 में 87 रनों की पारी खेलते हैं तो वो साईं सुदर्शन से ऑरेंज कैप छीनकर अपने सिर सजा लेंगे।

बता दें कि 23 वर्षीय साईं सुदर्शन जो कि गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी हैं, उन्होंने सीजन में 15 मैच खेलते हुए 1 सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी ठोककर 759 रन बनाए हैं। फिलहाल टूर्नामेंट का ऑरेंज कैप उनके नाम दर्ज है।

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन

साईं सुदर्शन - 15 मैचों में 759 रन

सूर्यकुमार यादव - 15 मैचों में 673 रन

शुभमन गिल  - 15 मैचों में 650 रन

मिचेल मार्श - 15 मैचों में 627 रन

विराट कोहली - 14 मैचों में 614 रन

बात करें अगर सूर्यकुमार यादव के आईपीएल के आंकड़ों की तो ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ 165 मैच खेलते हुए लगभग 35 की औसत और 148 की स्ट्राइक रेट से 4,267 रन बना चुका है। SKY ने टूर्नामेंट में 2 सेंचुरी और 29 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए ये कारनामा किया है। वो आईपीएल में रोहित (235 मैचों में 6141 रन) और कीरोन पोलार्ड (211 मैचों में 3915 रन) के बाद मुंबई इंडियंस के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।

ये भी जान लीजिए कि मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स में से जो भी क्वालीफायर-2 जीतेगी वो मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खिताबी जंग के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ती नज़र आएगी।

क्वालीफायर-2 के लिए ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, रिजर्ड ग्लीसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

Also Read: LIVE Cricket Score

इम्पैक्ट प्लेयर - अश्विनी कुमार।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें