3 भारतीय खिलाड़ी जो एशिया कप 2023 में सिर्फ बेंच गर्म करते आएंगे नज़र, एक भी मैच में नहीं मिलेगा मौका
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में भारत समेत पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल यानी कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में ब्लू आर्मी यह टूर्नामेंट जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। इंडियन टीम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हुई है ऐसे में टीम का बैलेंस कहीं ना कहीं बेहतर हुआ है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे इंडियन स्क्वाड में शामिल उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो एशिया कप में टीम का हिस्सा तो जरूर हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान वह सिर्फ बेंच गर्म करते नजर आएंगे।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
बीते समय में सूर्यकुमार यादव को इंडियन टीम ने खूब बैक किया है। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में SKY को 50 ओवर फॉर्मेट में नंबर 4 पॉजिशन का बड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन वह काफी मौके मिलने के बावजूद कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव के आंकड़ें काफी खराब है इसके बावजूद एशिया कप की स्क्वाड का ऐलान होने से पहले यह कहा जा रहा था कि अगर श्रेयस फिट नहीं होते तो नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव ही बल्लेबाजी करेंगे।
हालांकि अब चीजे बदल चुकी है। एशिया कप के लिए श्रेयस अय्यर उपलब्ध हैं, ऐसे में सूर्यकुमार का पत्ता प्लेइंग इलेवन से कटना लगभग तय हो चुका है। बता दें कि सिर्फ श्रेयस की ही नहीं बल्कि केएल राहुल की भी टीम में वापसी होने वाली है, यही वजह है एशिया कप के दौरान सूर्यकुमार यादव सिर्फ बेंच गर्म करते नजर आ सकते हैं।
अक्षर पटेल (Axar Patel)
29 वर्षीय अक्षर पटेल भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। बीते समय में अक्षर ने खुद को साबित किया है। इस बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी ने रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में काफी बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया, लेकिन अब टीम में जडेजा और हार्दिक दोनों ही मौजूद है जो कि भारतीय टीम की पहली प्राथमिकता होने वाले हैं। यही वजह है अक्षर एशिया कप में सिर्फ बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं।
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
शार्दुल ठाकुर, एक ऐसा खिलाड़ी जिसे दुनिया लॉर्ड शार्दुल के नाम से जानती है। यह 31 वर्षीय गेंदबाज बल्लेबाजी करने की भी काबिलियत रखता है। शार्दुल ने अपने करियर में अब तक कई ऐसे मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने गेम चेंजर की भूमिका निभाई। यही वजह है वह एशिया कप के लिए इंडियन स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट के दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिलेगा यह कहना थोड़ा मुश्किल है। इसकी वजह भी हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ही हैं। हार्दिक और जडेजा टीम की पहली प्राथमिकता होंगे जिस वजह से शार्दुल सिर्फ बेंच पर दिख सकते हैं, लेकिन किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर शार्दुल को जलवा दिखाने का मौका मिल सकता है।
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा।
Also Read: Cricket History
बैकअप – संजू सैमसन