37 साल की उम्र में भी नहीं टूटा है श्रीसंत का हौंसला, कहा- '2023 वर्ल्ड कप खेलूंगा; रचूंगा इतिहास'

Updated: Sun, Dec 27 2020 11:31 IST
cricket image for S Sreesanth at the age of 37 aims to represent India in 2023 World Cup (S Sreesanth)

भारत के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत आगामी सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी के लिए केरल के संभावित खिलाड़ियों में शामिल होने के बाद क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। 37 साल की उम्र में भी एस श्रीसंत इंडियन टीम में अपनी वापसी को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं और उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए खेलने की उम्मीद जताई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान श्रीसंत ने कहा, 'यह सच है कि यह उस तरह की उम्र है जब खेलों में कुछ हासिल नहीं होता है। लेकिन फिर, लिएंडर पेस जैसे व्यक्ति हैं जिन्होंने 42 साल की उम्र में एक ग्रैंड स्लैम जीता था। रोजर फेडरर भी कुछ ऐसा करने में ही कामयाब हुए थे।'

श्रीसंत ने आगे कहा, 'एक तेज गेंदबाज के रूप में, मैं इतिहास रचूंगा। मुझे इतिहास बनाना पसंद है। मैं सिर्फ इस सीजन को ही नहीं बल्कि अगले तीन साल को देख रहा हूं। मेरा असली लक्ष्य 2023 वर्ल्ड कप टीम में होना और टीम इंडिया के लिए विश्व कप जीतना है। हमारा पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में होगा, जहां मैंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था।'

केरल को टूर्नामेंट जीताना चाहते हैं एस. श्रीसंत: श्रीसंत ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि केरल ने यह टूर्नामेंट कभी नहीं जीता है लेकिन हमारे पास अब बहुत अच्छी टीम है। मैं इस इकाई का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं और कोच टीनू योहानन के मार्गदर्शन में बेहतर करने की कोशिश करूंगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें