Syed Mushtaq Ali Tophy: कार्तिक की विस्फोटक पारी ने तमिलनाडु को फाइनल में पहुंचाया, देखें लाइव स्कोरकार्ड

Updated: Fri, Jan 29 2021 21:30 IST
Arun Karthik (Image Source: Google)

अरुण कार्तिक की नाबाद 89 रनों की पारी की बदौलत तमिलनाडु ने शुक्रवार को यहां राजस्थान को सात विकेट से हराकर टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली।

चौथे विकेट के लिए कार्तिक (9 चौके, 3 छक्के) और कप्तान दिनेश कार्तिक (17 रन, 3 चौके)के बीच हुई 89 रनों की साझेदारी ने तमिलनाडु को आठ गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा करने में मदद की।

राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 154 रन बनाए थे और तमिलनाडु ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवरों में तीन विकेट पर 158 रन बनाकर हासिल कर लिया। उसकी ओर से नरेंद्र जगदीसन ने 28 रनों का योगदान दिया। Tamil Nadu vs Rajasthan Scorecard

इससे पहले, तेज गेंदबाज एम. मोहम्मद ने चार विकेट लिए और उनकी इस शानदार गेंदबाजी की मदद से तमिलनाडु ने राजस्थान को कम स्कोर पर रोक दिया। कप्तान अशोक मेनारिया 51 रन बनाकर राजस्थान के सर्वोच्च स्कोरर रहे।

संक्षिप्त स्कोर: राजस्थान 20 ओवर में 154/9 विकेट (अशोक मेनारिया 51, अरिजीत गुप्ता 45; एम. मोहम्मद 4/24) तमिलनाडु से 18.4 ओवर में 158/3 विकेट से हार गए (अरुण कार्तिक 89 नाबाद, नरेंद्र जगदीसन 28; तनवीर उल हक 1/22)
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें