SMAT: अंबाती रायुडू और शेल्डन जैक्सन में हुई लड़ाई, लाइव मैच में दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें VIDEO
Syed Mushtaq Ali Trophy सौराष्ट्र और बड़ौदा ग्रुप डी मैच के दौरान शेल्डन जैक्सन और अंबाती रायुडू के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। मैच के नौवें ओवर के दौरान जब शेल्डन जैक्सन बल्लेबाजी कर रहे थे तब बड़ौदा के कप्तान अंबाती रायुडू के साथ उनकी तू-तू मैं-मैं हुई। कवर पर फील्डिंग कर रहे अंबाती रायुडू को गुस्से से बैटर की ओर बढ़ते देखा गया वहीं शेल्डन जैक्सन को भी आपना आपा खोते हुए देखा गया।
इस बात को लकर आया था अंबाती रायुडू को गुस्सा
ऑन-एयर कमेंटेटर के अनुसार, लड़ाई तब शुरू हुई जब शेल्डन जैक्सन द्वारा गेंद का सामना करने के लिए तैयार होने में काफी ज्यादा टाइम लिया जा रहा था। अंबाती रायुडू शेल्डन जैक्सन द्वारा इतना ज्यादा समय लेने पर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। अंबाती रायुडू के चेहरे से साफ झलक रहा था कि वो काफी ज्यादा गुस्सा हैं।
अंपायर को करना पड़ा हस्तक्षेप
अंबाती रायुडू बैटर जैक्सन की ओर गुस्से से बढ़ते हैं वहीं जैक्सन भी अंबाती रायुडू को बल्ला दिखाते हुए नजर आते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच लड़ाई खत्म करने के लिए ऑनफील्ड अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ता है। लेकिन, शेल्डन के क्रीज पर लौटने के बाद भी रायुडू अंपायरों से बहस करते रहते हैं।
अंबाती रायुडू की टीम को करना पड़ा हार का सामना
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिनको टी-20 वर्ल्ड कप में ना लेकर जाती टीम इंडिया, फिर भी ना पड़ता कोई फर्क
बड़ौदा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे। अंबाती रायुडू खाता नहीं खोल सके वहीं मितेश पटेल ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली। सौराष्ट्र ने 19.4 ओवर में इस रनचेज को पूरा किया और 4 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। समर्थ व्यास ने 97 रनों की पारी खेली।