Syed Mushtaq Ali Trophy: चंडीगढ़ के हाथों मिली मणिपुर को करारी शिकस्त, 110 रनों के बड़े आंकड़े से हराया

Updated: Wed, Jan 13 2021 20:01 IST
Syed Mushtaq Ali Trophy (Image Source: Google)

अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चंडीगढ़ ने बुधवार को यहां आईटीसी साइक्लस ग्राउंड पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप मैच में मणिपुर को 110 से हरा दिया।

चंडीगढ़ की दो मैचों में यह पहली जीत है और वह छह अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि मणिपुर की दो मैचों में यह पहली हार है।

चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 178 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए शिवम भांबरी ने 56, अंकित कौशिक ने 38 और कप्तान वोहरा ने 39 रन बनाए। मणिपुर के लिए विश्वजीत के ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। Syed Mushtaq Ali Trophy: Manipur vs Chandigarh Scorecard

मणिपुर की टीम 179 रनों के लक्ष्य के आगे निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 68 रन ही बना सकी। टीम के लिए टी किशन ने सर्वाधिक नाबाद 22 और किशन गंगा ने नाबाद 20 रन बनाए।

चंडीगढ़ की ओर से गुरिंदर सिंह ने तीन और बिपुल शर्मा ने दो, जबकि जसकरण सिंह, मंदीप सिंह और गौरव गंभीर ने एक-एक विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें