मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई ने दिल्ली को दी शिकस्त, श्रेयस अय्यर की धमाकेदार पारी

Updated: Sat, Mar 09 2019 18:15 IST
Twitter

9 मार्च। तुषार देशपांडे (19/4) के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 53) के अर्धशतक के दम पर मुंबई ने यहां खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के ग्रुप-बी मैच में शनिवार को दिल्ली को आठ विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 144 रन का स्कोर बनाया, जिसे मुंबई ने 19 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

अय्यर ने 47 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। जय गोकुल बिस्ता ने 39 रनों का योगदान दिया। 

दिल्ली की ओर से नवदीप सैनी और कप्तान नीतीश राणा को एक-एक विकेट मिला। 

इससे पहले, दिल्ली की टीम ने सात विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया। ध्रुव शौरी और ललित यादव ने 33-33 जबकि हिम्मत सिंह ने 24, उन्मुक्त चंद ने 22 और पवन नेगी ने नाबाद 12 रन बनाए। 

मुंबई के लिए देशपांडे ने चार विकेट लिए। उनके अलावा शम्स मुलानी और आकाश पारकर ने एक-एक विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें