सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मृणाल देवधर की बदौलत रेलवे ने त्रिपुरा को छह विकेट से हराया

Updated: Mon, Jan 11 2021 06:55 IST
Image Source: Google

मृणाल देवधर के नाबाद 61 रनों की बदौलत रेलवे ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में त्रिपुरा को तीन गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हरा दिया। त्रिपुरा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और पहली पारी खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 170 रन बनाए थे। रेलवे ने 19.3 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

देखें स्कोरकार्ड 

देवधर ने 50 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का मारा। उनके अलावा कर्ण शर्मा ने 29 गेंदों पर एक चौके और पांच छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। हर्ष त्यागी ने देवधर के साथ नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। हर्ष ने 17 गेंदों का सामना किया और दो चौके तथा तीन छक्कों की मदद से 38 रन बनाए।

इससे पहले, त्रिपुरा ने मिलिंद कुमार के नाबाद 61 रनों की बदौलत मजबूत स्कोर खड़ा किया था। मिलिंद ने 40 गेंदें का सामना कर तीन चौके और तीन छक्के मारे। विशाल घोष ने 36 और अर्काप्रभा सिंह 31 रनों का योगदान दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें