श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ के साथ जाएंगे दिलीप और पारस, 27 जून को होगी टीम रवाना

Updated: Mon, Jun 14 2021 11:32 IST
Cricket Image for T Dileep And Paras Mahambrey Will Go With Rahul Dravid On Sri Lanka Tour Team Will (Image Source: Google)

टी. दिलीप और पारस म्हाम्ब्रे मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ कोचिंग स्टाफ के सदस्य के तौर पर श्रीलंका दौरे पर जाएंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर द्रविड़ मुख्य कोच होंगे जबकि दिलीप फील्डिंग तथा पारस गेंदबाजी कोच के रूप में दौरे पर टीम के साथ जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में इस दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी जिसमें शिखर धवन को कप्तान बनाया था।

भारत और श्रीलंका के बीच 13 से 25 जुलाई तक तीन वनडे और तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। द्रविड़ और पारस के होने की उम्मीद थी लेकिन दिलीप का सहायक स्टाफ में होना थोड़ा आश्चर्यचकित रहा। दिलीप इससे पहले इंडिया ए के साथ जुड़े थे।

इस दौरे पर जाने वाली 20 सदस्यीय टीम पांच नेट गेंदबाजों के साथ सोमवार से मुंबई में क्वारंटीन में रहेगी और उम्मीद है कि टीम 27 जून को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। श्रीलंका क्रिकेट के सूत्र के अनुसार, टीम श्रीलंका पहुंचने पर तीन दिनों का क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद अभ्यास कर सकती है।

टीम के लिए कोई अभ्यास मैच का कार्यक्रम तय नहीं किया गया है लेकिन बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट ने कोलंबो में इंट्रा स्कावयड मैच की व्यवस्था की है। इस सीरीज के सभी छह मुकाबले कोलंबे के आर प्रेमादास इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें