T20 WC 2024: रोहित ने जड़ा ताबड़तोड़ पचासा, फैंस ने कहा- सेंट लूसिया में आया हिटमैन नाम का तूफान

Updated: Mon, Jun 24 2024 23:25 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 51वें मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए अर्धशतक जड़ दिया। उनके इस अर्धशतक की तारीफ फैंस सोशल मीडिया पर जमकर कर रहे है। डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

रोहित ने इस मैच में 41 गेंद का सामना करते हुए 7 चौको और 8 छक्कों की मदद से 92 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वो शतक बना सकते थे लेकिन आज ऐसा नहीं हो पाया लेकिन इस पारी की तारीफ काफी की जा रही है। रोहित की इसी अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 206 रन का लक्ष्य देने में कामयाब रहा। उनकी इस पारी की तारीफ फैंस सोशल मीडिया पर जमकर कर रहे है। उनमें से कुछ यहाँ नीचे दी गयी है।

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर कहा था कि, "हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। (मैदान) प्यारा लगता है। यह क्वार्टर फाइनल है, इसे लेकर उत्सुक हूं, भारत के खिलाफ बड़ी चुनौती। हम पहले भी इस स्थिति में आ चुके हैं, अब हर गेम जीतना ज़रूरी है। हमें एक अनुभवी ग्रुप है, एक बेहतरीन स्टाफ मिला। प्लेइंग इलेवन में एगर की जगह स्टार्क आए है।"

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड। 

Also Read: Live Score

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें