ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग बोली,इस मामले में टर्निग प्वाइंट साबित हो सकता है T20 वर्ल्ड कप

Updated: Thu, Feb 06 2020 19:15 IST
Meg Lanning (IANS)

दुबई, 6 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने कहा है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप महिलाओं से जुड़े खेलों के लिए एक टर्निग प्वाइंट साबित हो सकता है। लेनिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम 21 फरवरी से सिडनी में शुरू में हो रहे आगामी आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में अपना खिताब बचाने उतरेगी।

आईसीसी ने लेनिंग के हवाले से कहा, "यह टूर्नामेंट महिला खेलों के लिए दुनिया में एक टर्निग प्वाइंट साबित हो सकता है। यह वास्तव में एक बड़ा टूर्नामेंट है और इसके बारे में काफी बातें की जा चुकी है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि हर कोई इसमें अच्छा करना चाहेंगी।"

अब तक 94 टी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाली लेनिंग ने कहा है कि मेजबान होने के नाते उनके ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है।

27 वर्षीय लेनिंग ने कहा, "वर्ल्ड कप में किसी भी टीम के लिए दबाव और उम्मीदें ज्यादा होती है और मेजबान होने के नाते हमारे लिए या किसी अन्य टीमों के लिए कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है।"

उन्होंने कहा, "हम यह सुनिश्वित करना चाहते हैं कि हम इसका आनंद लें। हम चाहते हैं कि हमारा ध्यान केवल टूर्नामेंट पर हो, इसलिए अगर हम अच्छा करते हैं तो हम खुद को अच्छी स्थिति में पाएंगे।"

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 21 फरवरी को सिडनी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें