'रातों-रात कोई नंबर 1 नहीं बनता', टीम India को मिली हार पर 2 दिन बाद बोले सचिन तेंदुलकर

Updated: Sun, Nov 13 2022 12:10 IST
Sachin Tendulkar (image source: google)

T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हराया था। टीम इंडिया को मिली इस हार और वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद भारतीय फैंस में दुख की लहर दौड़ गई थी। इस बीच सचिन तेंदुलकर ने भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद अब रिएक्शन दिया है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उस सभी मुद्दे पर बात की है जहां टीम इंडिया कमजोरी रही।

सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'मैं जानता हूं कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल निराशाजनक था। मैं भी आपकी तरह इंडियन क्रिकेट का समर्थक हूं। एडिलेट में 168 रनों का टोटल अच्छा नहीं था। ग्राउंड की स्कवॉयर बाउंड्री बहुत छोटी है। मेरे हिसाब से 190 या उसके आसपास का स्कोर अच्छा होता। एडिलेड पर 168 किसी दूसरे मैदान पर 150 के बराबर हैं। मेरे हिसाब से ये एक अच्छा स्कोर नहीं था।'

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड को पता है पाकिस्तान के बॉलर्स इंडिया जैसे नहीं है, वॉकओवर नहीं मिलेगा: शोएब अख्तर

सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा, 'हमें ये मान लेना चाहिए कि हमनें बोर्ड पर अच्छा टोटल नहीं लगाया था। गेंदबाजी का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा। हम विकेट्स नहीं ले पाए। ये हमारे लिए एक मुश्किल मैच था। बिना विकेट खोए 170 रन बनने देना। एक खराब मैच लेकिन, हमें इस एक मैच से अपनी टीम को जज नहीं करना चाहिए। क्योंकि हम टी-20 क्रिकेट में वर्ल्ड की नंबर 1 टीम रह चुके हैं।'

यह भी पढ़ें: LIVE अपडेट्स (T20 WC 2022 Final) - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'आपको लंबे समय तक अच्छा क्रिकेट खेलना होता है और टीम ने यही किया भी है। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि ऐसा प्रदर्शन ठीक है। प्लेयर्स भी जाकर देश के लिए मैच जीतना चाहते थे। लेकिन, ये हर रोज नहीं हो पाता है। खेल में ऊंच-नीच होती रहती है। हम ऐसा नहीं कह सकते कि जीत सिर्फ हमारी ही होगी, दूसरा सिर्फ हारेगा। हमें जीत और हार दोनों में टीम का साथ देना चाहिए।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें