VIDEO : 'ये जश्न बहुत कुछ कहता है', पंत से मार खाने के बाद शम्सी ने मारी दहाड़

Updated: Fri, Jan 21 2022 17:45 IST
Image Source: Google

ऐसा लगता है कि ऋषभ पंत ने अपने आलोचकों का मुंह बंद करने की कसम खा रखी है। कोई भी फॉर्मैट हो, कोई भी परिस्थिति हो ये खिलाड़ी विरोधी खेमे में खलबली मचाने से कभी पीछे नहीं हटा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे मैच में भी पंत ने 85 रनों की तेज पारी खेलकर टीम इंडिया को मैच में बनाए रखा।

शुरुआती वनडे में सिर्फ आठ रन बनाने वाले पंत गंभीर स्थिति में बल्लेबाजी करने उतरे। भारत ने 63 रन के शुरुआती स्टैंड के बाद विराट कोहली और शिखर धवन को जल्दी गंवा दिया था लेकिन इसके बाद पंत ने अटैक करना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने सभी गेंदबाज़ों की धुनाई की लेकिन तबरेज़ शम्सी के पीछे वो कुछ ऐसे पड़े कि बावुमा को उन्हें बॉलिंग से ही हटाना पड़ गया।

पंत ने तबरेज शम्सी की गेंदों पर जमकर चौके छक्के बरसाए लेकिन आखिरकार पंत की पार्टी शम्सी ने ही खराब की। पंत ने शम्सी की गेंद पर आगे निकलकर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन बाउंड्री लाइन पर मारक्रम ने शानदार कैच पकड़कर पंत का शतक लगाने का सपना तोड़ दिया। पंत को आउट करने के बाद शम्सी ने आक्रामक स्टाइल में जश्न मनाया।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

शम्सी जो अपने एनिमेटेड व्यवहार के लिए जाने जाते हैं, पंत को आउट करने के बाद पूरी तरह से चार्ज हो गए और उनकी दहाड़ से साफ था कि ये कितना बड़ा विकेट था और आखिरकार वो पंत से बदला लेने में भी सफल रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें