कोटला में टीम इंडिया की जीत पक्की, कीवियों के लिए खतरनाक हैं ये आंकड़े

Updated: Wed, Oct 19 2016 17:09 IST

19 अक्टूबर, दिल्ली (CRICKETNMORE): धर्मशाला में हुए पहले वन डे मैच में शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा वन डे मैच खेलेगी। इस स्टेडियम के पुराने रिकॉर्डों के अनुसार इस मुकाबले में भारत की जीत लगभग पक्की मानी जा रही है।

वीडियो: दिल्ली वनडे में धोनी का दिखेगा विकराल रूप, नेट पर दिखाया यह अवतार

टीम इंडिया ने अभी तक फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में अब तक 19 वन डे मैच खेले हैं। जिसमें से 12 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है तो 5 मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। 1 मैच बेनतीजा रहा है जबकि साल 2008 में एक मैच रद्द हुआ है। टीम इंडिया यहा पिछले 11 सालों से कोई वन डे मैच नहीं हारा है।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी

भारत को इस मैदान पर अपनी आखिरी हार 17 अप्रैल 2005 को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों मिली थी। पाकिस्तान ने उस मुकाबले में 159 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया ने इस मैदान पर 8 वन डे मैच खेले जिसमें उसे कोई हार नहीं मिली और लगातार 6 मैच जीते।

रोहित शर्मा के वन डे करियर में टॉप 5 पारियां

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें