भारत के खिलाफ 31 रन बनाते ही Temba Bavuma ने रचा इतिहास, Shaun Pollock का रिकॉर्ड तोड़ ऐसा करने वाले बने 9वें साउथ अफ्रीकी

Updated: Sat, Nov 22 2025 20:42 IST
Image Source: X

Temba Bavuma Record: गुवाहाटी टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा भले ही अर्धशतक से चुके, लेकिन इतिहास रचने से नहीं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान खास माइलस्टोन हासिल कर लिया और अपनी टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पॉलक को भी पीछे छोड़ दिया। वहीं, पहले दिन साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन अंतिम सत्र में भारतीय गेंदबाज़ों ने मैच में वापसी करा दी।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शनिवार (22 नवंबर) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे बावुमा ने टीम को संभालने की कोशिश की, हालांकि 92 गेंदों में 41 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने। लेकिन आउट होने से पहले वो अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करा गए।

दरअसल, बावुमा इस मैच से पहले टेस्ट में बतौर कप्तान 969 रन बना चुके थे। उन्हें 1000 रन पूरे करने के लिए 31 रन की जरूरत थी। मैच के 49वें ओवर में उन्होंने यह आंकड़ा पूरा किया। इसके साथ ही वह साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में बतौर कप्तान 1000 रन बनाने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए।

इतना ही नहीं, सिर्फ 20 पारियों में 1000 रन पूरे कर वे संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज अफ्रीकी कप्तान बन गए। इस मामले में ग्रीम स्मिथ (17 पारियां) नंबर 1 पर हैं।

साउथ अफ्रीका के वे कप्तान जिन्होंने टेस्ट में 1000+ रन बनाए हैं

  • ग्रीम स्मिथ – 8,647 रन (108 टेस्ट)
  • हैंसी क्रोनिए – 2,833 रन
  • फाफ डु प्लेसिस – 2,219 रन
  • हर्बी टेलर – 1,487 रन
  • डल्ली नॉर्स – 1,242 रन
  • ट्रेवर गॉडर्ड – 1,092 रन
  • जैकी मैकग्ल्यू – 1,058 रन
  • केपलर वेसल्स – 1,027 रन
  • टेम्बा बावुमा – 1,010 रन

इसके साथ ही, बावुमा ने इस दौरान अपनी टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पॉलक (998 रन) को भी पीछे छोड़ दिया। पॉलक ने 26 टेस्ट में कप्तान रहते हुए 998 रन बनाए थे। बावुमा के नाम बतौर कप्तान अब 3 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हो चुके हैं और उनका औसत 57 से अधिक का है।

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने दिन के खेल के अंत तक 81.5 ओवर खेलकर पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए हैं। वहीं, सेनुरन मुथुसामी 25 रन और काइल वेरेन 1 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें