टी20 छोड़ टेस्ट टीम के कप्तान बने टेम्बा बावुमा, वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ टीम का ऐलान

Updated: Fri, Feb 17 2023 20:44 IST
Cricket Image for टी20 छोड़ टेस्ट टीम के कप्तान बने टेम्बा बावुमा, वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ टीम का ऐल (Temba Bavuma)

साउथ अफ्रीका ने अपने नए टेस्ट कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है। 32 वर्षीय टेम्बा बावुमा अब डीन एल्गर की जगह टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की अगुवाई करते नज़र आएंगे। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह खबर साझा करके सभी क्रिकेट फैंस को जानकारी दी है। हालांकि इसी बीच यह खबर भी सामने आई है कि टेम्बा बावुमा ने टी20 टीम की कमान छोड़ने का फैसला किया है।

साउथ अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर को साल 2021 के मध्य में लॉग फॉर्म ऑफ क्रिकेट में टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन बीते समय में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में मात दी थी। ऐसे में अब बावुमा को टेस्ट कप्तान बनाने का फैसला किया गया है। बता दें कि वनडे टीम की कमान भी बावुमा के हाथों में होगी, लेकिन उन्होंने टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।

बता दें कि हाल ही में टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में बेहद निराशाजनक रहा था। इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप 2 में भारत के साथ थी, लेकिन यहां उन्होंने 5 मैचों में से सिर्फ 2 मुकाबलों में ही जीत हासिल की। यही कारण रहा साउथ अफ्रीका को ग्रुप स्टेज से बाहर का रास्ता देखना पड़ा और अब टेम्बा बावुमा ने टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 28 फरवरी से होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है। जहां एक तरफ बावुमा को कप्तान बनाया गया है। वहीं इस सीरीज के लिए  Tony de Zorzi को मेडन इंटरनेशनल कॉल-अप आया है। एडेन मार्कराम, रियान रिकलटन और सेनुरान मुथुसामी की टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें