The Hundred: लिविंगस्टोन ने दिलाई ऋषभ पंत की याद, जड़ा 1 हाथ से छक्का

Updated: Tue, Aug 16 2022 17:13 IST
Liam Livingstone (Image Source: Google)

The Hundred 2022: इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने बर्मिंघम फीनिक्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेले गए मैच में 1 हाथ से छक्का जड़कर द हंड्रेड प्रतियोगिता में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बैटिंग स्टाइल की याद दिला दी। रॉकेट के कप्तान लुईस ग्रेगरी को लियाम लिविंगस्टोन के प्रकोप का सामना करना पड़ा। लुईस ग्रेगरी ने लिविंगस्टोन को सरप्राइज देते हुए एक फुल-टॉस डिलीवरी का सहारा लिया था।

लियाम लिविंगस्टोन गेंद को खेलते वक्त थोड़ा सा चौके इसके बाद एक हाथ से मिड-विकेट की ओर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया। लिविंगस्टोन ने इस शॉट के साथ अपना अर्धशतक भी पूरा किया। लियाम लिविंगस्टोन के इस शॉट में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की झलक साफ दिखाई दी।

ऋषभ पंत भी ठीक इसी तरह से एक हाथ से छक्का मारने के लिए जाने जाते हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो लिविंगस्टोन ने अपनी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाया था। फीनिक्स की टीम ने 14 गेंदों के बचे रहते हुए सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। 

यह भी पढ़ें: 

'भाई मैं पटना से आया हूं यशस्वी का दोस्त', ईशान किशन ने जिम्बाब्वे में बनाया बिहारी लड़के का दिन

लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 32 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन के अलावा कप्तान मोईन अली ने भी विजेता टीम के लिए एक शानदार अर्धशतक पूरा किया था। मोईन अली को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें